बड़े भाई की निकल रही थी बारात और छोटा भाई ले भागा लड़की लेकर! थाने पंहुची बारात

. फिलहाल, लड़का-लड़की में से किसी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. दोनों का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. अब दोनों के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की अपनी मर्जी से लड़के के साथ भागी है या फिर उस पर किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया गया है. लड़के पक्ष का भी बयान दर्ज कर लिया गया है.  उत्तर प्रदेश में बड़े भाई की निकल रही थी बारात और छोटा भाई ले भागा लड़की लेकर! थाने पंहुची बारात

Nov 28, 2024 - 17:07
बड़े भाई की निकल रही थी बारात और छोटा भाई ले भागा लड़की लेकर! थाने पंहुची बारात

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में धूमधाम से बड़े भाई की बारात निकली. इस बीच छोटा भाई लड़की भगा ले गया. अब आधे रास्ते में बड़े भाई को समझ ही नहीं आ रहा था, वह करें तो करें क्या. अब इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल, 25 नवंबर को बड़े भाई की शादी थी. घर में सुबह से ही तैयारी चल रही थी. 
जब बारात निकलने का समय आया तो सभी ने दूल्हे के छोटे भाई को खोजना शुरू कर दिया, लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला. बारात भी समय पर पहुंचना था. इसलिए बिना छोटे भाई के ही बारात के साथ दूल्हेराजा शादी करने के लिए घर से निकल पड़े. आधे रास्ते में जैसे ही बारात पहुंची, दूल्हे के पास कॉल आया कि उसके छोटे भाई ने पड़ोस की ही एक लड़की को घर से भगा लिया है. जिसके बाद लड़की के घरवालों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.जिसके बाद दूल्हे को समझ ही नहीं आ रहा था कि वह थाना जाए या फिर शादी के लिए. उसके बाद रास्ते में बारात को रोक दिया गया और फिर कुछ लोग थाने पहुंचे और बाकी लोग बारात के साथ आगे बढ़ गए. दूल्हे का भाई का पड़ोस के ही दूसरे धर्म की लड़की का लंबे समय से अफेयर चल रहा था और भाई की शादी के दिन ही वह लड़की को भगा ले गया. फिलहाल लड़की के घरवालों के शिकायत पर FIR दर्ज कर ली गई है और दोनों की तलाशी की जा रही है. फिलहाल, लड़का-लड़की में से किसी का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. दोनों का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है. अब दोनों के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि लड़की अपनी मर्जी से लड़के के साथ भागी है या फिर उस पर किसी प्रकार का कोई दबाव बनाया गया है. लड़के पक्ष का भी बयान दर्ज कर लिया गया है.  उत्तर प्रदेश में बड़े भाई की निकल रही थी बारात और छोटा भाई ले भागा लड़की लेकर! थाने पंहुची बारात

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow